उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानीः अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। 

यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे तल्ली हल्द्वानी पेट्रोल पंप के पास हुई। हल्द्वानी से तीनपानी की ओर जा रही बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक सवार युवक नरेश राजपूत (19) ट्रक के टायर के नीचे आ गया। इससे उसकी सिर कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ सवार युवक ओपी मणि गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट घोटाला: IFS अफसर को सुप्रीम कोर्ट का अवमानना नोटिस

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। ये हादसा बेहद दुखद है, और यह सवाल उठाता है कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण एक की जान गई और दूसरे की जिंदगी मुश्किलों में घिरी है।

यह भी पढ़ें -  दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई: बिना लाइसेंस के पटाखों का जखीरा जब्त
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group