पायलट बाबा की मौत मामले में हत्या का आरोप, पोते ने छह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
प्रसिद्ध संत और पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा की मृत्यु के बाद एक नया मोड़ सामने आया है। पायलट बाबा के निधन के चार महीने बाद उनके पोते ने हत्या का आरोप लगाते हुए सासाराम मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी में छह लोगों को आरोपित किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपी के रूप में बाबा के भंडारी विकास कुमार का नाम सामने आया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की गहनता से छानबीन की जा रही है।
पायलट बाबा का निधन 20 अगस्त 2024 को हुआ था, जब वह 86 वर्ष के थे। उनके पोते अभिषेक कुमार ने आरोप लगाया है कि बाबा को इलाज के बहाने सासाराम स्थित धाम से दिल्ली ले जाया गया, जहां उनके साथ षडयंत्र रचा गया। पोते के मुताबिक, गलत दवा देने से पायलट बाबा की मौत हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विकास कुमार ने बाबा को खाने में जहर दिया। इसके साथ ही, साजिशकर्ताओं पर आरोप है कि वे नया ट्रस्ट बना कर धाम की संपत्ति को बेचने की योजना बना रहे थे।
आरोपितों ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उन्हें प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी नहीं है। आरोपित अमर अनिल सिंह और अजय कुमार सिंह ने कहा कि वे इस प्राथमिकी के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद ही कोई बयान देंगे। पायलट बाबा के पोते की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है।
प्राथमिकी में जिन छह लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं, उनमें चंद्रकला पांडेय, अमर अनिल सिंह, अजय कुमार सिंह, विकास कुमार भंडारी, जयप्रकाश पांडेय वेम्टे और चेतन गिरी शामिल हैं। इन सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है, और पुलिस जांच कर रही है कि इन सभी का पायलट बाबा की मौत में क्या योगदान रहा।
सासाराम थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपों को ध्यान में रखते हुए मामले की गहनता से जांच की जाएगी। पायलट बाबा के पोते द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जल्द ही इसका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।