उत्तराखण्डएक्सीडेंटरामनगर

गैस लीकेज ठीक करने के दौरान लगी आग, तीन लोग झुलसे

ख़बर शेयर करें -

रामनगर के विकासखंड के ग्राम छोई में गैस सिलेंडर में लगी आग से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की जानकारी के अनुसार, विनोद आर्या के घर में गैस सिलेंडर से गैस लीकेज हो रही थी। विनोद और उसकी पत्नी ने पड़ोसी जीवन बोरा के साथ मिलकर गैस लीकेज ठीक करने की कोशिश की। 

माचिस जलाते ही गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे तीनों बुरी तरह झुलस गए। हालत चिंताजनक होने पर उन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: ऑरेंज अलर्ट जारी, सतर्क रहने की अपील

बुधवार सुबह, छोई गांव निवासी राजू आर्या ने बताया कि उसकी भाभी पूजा आर्या रसोई में काम कर रही थीं, जब गैस सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी। उन्होंने अपने पति विनोद को बुलाया और दोनों ने मिलकर गैस सिलेंडर के लीकेज को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। 

यह भी पढ़ें -  वन विभाग में प्रशासनिक हलचल, दरोगा और आरक्षियों को नई तैनाती

जीवन बोरा, जो इंडियन गैस एजेंसी में कार्यरत हैं, को बुलाया गया। उन्होंने गैस सिलेंडर के लीकेज को ठीक करने के बाद जैसे ही माचिस जलाकर सिलेंडर चेक किया, सिलेंडर से तेज आग की लपटें निकल गईं, जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में यूसीसी पर सीएम धामी की बड़ी पहल, विवाह पंजीकरण पूरी तरह मुफ्त
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group