उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी में टेंट हाउस में धधक उठी आग, लाखों की क्षति

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में मंगलवार की सुबह भीषण अग्निकांड हो गया। यहां डहरिया पार्वती बिहार स्थित एन के टेंट हाउस में अचानक आग लग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

टेंट हाउस के मालिक महेश कबड़वाल ने बताया कि इस हादसे में करीब छह लाख रुपये की टेंट सामग्री, एक मोटरसाइकिल और उनका पालतू कुत्ता जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि आग संभवतः पास में मौजूद शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई, जो कथित रूप से स्मैक का सेवन कर रहे थे और लापरवाही से जलती हुई आग वहीं छोड़ गए थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में हादसाः मैक्स वाहन तड़ाग ताल में गिरा, लोग बच निकले!

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नशेड़ी युवकों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे इस तरह की घटनाओं का खतरा बना रहता है। उनका कहना है कि प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग का अलर्ट: उत्तराखंड के कई जिलों में बनी खतरे की स्थिति

दमकल विभाग ने अपनी तत्परता से आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक टेंट हाउस का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा से लेकर कानून व्यवस्था तक, सीएम धामी ने संभाली कमान, दिए ये निर्देश
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group