उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

केमिकल फैक्टरी में धधकी आग, 2 की मौत, 3 लापता

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के इब्राहिमपुर गांव स्थित गणपति केमिकल फैक्टरी में सोमवार देर रात लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचाई। घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन कर्मचारी अब भी लापता हैं। आग पर करीब नौ घंटे बाद काबू पाया जा सका, लेकिन फैक्टरी के अंदर बने शौचालय से एक युवक का शव बरामद हुआ है और एक घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट सफारी की प्रतीक्षा खत्म, बिजरानी जोन से होगा पर्यटन सीजन का आगाज

रविवार की रात करीब नौ बजे बहादराबाद क्षेत्र के इब्राहिमपुर मार्ग स्थित गणपति केमिकल फैक्टरी में अचानक आग लग गई। धमाकों की आवाज से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। आग की तीव्रता को देखते हुए मायापुर, सिडकुल और अन्य जगहों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रातभर मौके पर मौजूद रहे।

आग पर सुबह छह बजे काबू पाया गया, लेकिन फैक्टरी के अंदर भारी मात्रा में केमिकल्स होने के कारण रेस्क्यू कार्य में काफी कठिनाइयाँ आईं। आग बुझने के बाद भी रसायनों के कारण अंदर खतरा बना हुआ है। घटनास्थल का जायजा लेने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -  अवैध निर्माण पर प्रशासन सख्त: दरगाह जेसीबी से ध्वस्त, भारी पुलिस बल तैनात

हादसे के वक्त फैक्टरी में कुल पांच कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें से तीन अब भी लापता हैं। पुलिस ने सभी संभावित स्थानों पर तलाश जारी रखी है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, और लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  सफाई का नया मिशन शुरू, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए कड़े आदेश
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group