उत्तराखण्डउधमसिंह नगरएक्सीडेंट

कपड़े की दुकान में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के खटीमा नगर के गोटिया इलाके में एक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था।

घटना के समय दुकानदार परवेज आलम नमाज अदा करने गए थे। उन्होंने बताया कि जब वह लौटे तो देखा कि दुकान के पास बिजली के झूलते तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। आग इतनी भयंकर थी कि दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें -  कैंची धाम बाईपास की सारी आपत्तियां हुई दूर, गुलाब घाटी हेतु वन भूमि उपलब्ध

स्थानीय निवासियों के अनुसार, घटना के बाद गोटिया इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हुई, जिसके कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने ‘हिमाद्री ट्रैकिंग अभियान-2025’ का किया शुभारंभ

वार्ड सभासद जीशान अहमद ने इस मामले में बताया कि स्थानीय प्रशासन को कई बार गोटिया इलाके के अतिक्रमण के बारे में सूचित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यदि अतिक्रमण न होता, तो दमकल की गाड़ियां समय पर घटनास्थल पर पहुंच सकती थीं और आग पर समय रहते काबू पाया जा सकता था।

फिलहाल इस अग्निकांड से दुकान स्वामी को भारी नुकसान हुआ है, और स्थानीय प्रशासन से मामले में जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: मतदाता सूची जारी, ऑनलाइन देखें अपना नाम
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group