उत्तराखण्डचुनावनैनीताल

जिला बार चुनाव: भगवत प्रसाद अध्यक्ष और दीपक रूवाली निर्वाचित

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। कड़े चुनावी मुकाबले के बाद अध्यक्ष पद पर भगवत प्रसाद और सचिव पद पर दीपक रूवाली ने जीत हासिल की। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर शंकर चौहान और उपसचिव पद पर दीपक दत्त पांडेय ने भी जीत दर्ज की।

चुनाव प्रक्रिया सुबह 10:30 बजे शुरू होकर शाम 3 बजे तक चली। मतगणना के बाद शाम 5 बजे मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह और सह चुनाव अधिकारी संजय सुयाल ने विजेताओं की घोषणा की। कुल 274 पंजीकृत अधिवक्ताओं में से 228 ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर भगवत प्रसाद को 88 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अरुण सिंह बिष्ट को 75 वोट मिले। सचिव पद पर दीपक रूवाली को 123 वोट मिले, जबकि अनिल बिष्ट को 104 वोट मिले।

यह भी पढ़ें -   अंतिम चरण में ऑटोमेटेड पार्किंग ट्रायल, लोकार्पण जल्द

उपाध्यक्ष पद पर शंकर चौहान को 161 वोट मिले, जबकि अब्दुल समीर को 64 वोट मिले। उपसचिव पद पर दीपक दत्त पांडेय ने 145 वोट प्राप्त किए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी जमीर अहमद को 82 वोट मिले।

निर्वाचन के बाद सभी विजेताओं को निर्वाचन प्रमाणपत्र दिए गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष भगवत प्रसाद और सचिव दीपक रूवाली ने कहा कि वे एसोसिएशन और अधिवक्ताओं के हित में पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता से काम करेंगे।

यह भी पढ़ें -  नैनीतालः युवाओं को रोजगार के लिए यहां इन तिथियों में लगेंगे कैंप

कार्यकारिणी सदस्य के चार पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

जिला बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य के चार पदों पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रीति साह, तारा आर्या, शशांक कुमार और गौरव कुमार का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। कार्यकारिणी के कुल पांच पदों में से चार पर ही नामांकन भरे गए, जिसके कारण चुनाव नहीं कराए गए और चारों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह, सह-निर्वाचन अधिकारी संजय सुयाल, हेमंत धुसिया, गौरव भट्ट, मोहन नाथ गोस्वामी, शिवांशु जोशी और बार क्लर्क मयंक सनवाल का योगदान रहा।

यह भी पढ़ें -  श्रीमद् देवी भागवत कथा में महिषासुर वध और अधर्म के नाश का हुआ दिव्य प्रसंग
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group