उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

धर्मशाला की फर्जी वेबसाइट बना कर रहा था धोखाधड़ी, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। वह तल्लीताल पुलिस ने धर्मशाला नैनीताल के ग्राहकों से कमरे बुकिंग के नाम पर पैसे वसूली कर रहा था।  पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों के तहत की गई, जिन्होंने सभी थाना प्रभारियों को वांछित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें -  नशे पर बड़ा प्रहारः मादक पदार्थों के साथ सात नशा तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा के दिशा-निर्देशों में, क्षेत्राधिकारी नैनीताल प्रमोद शाह और तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोहरा के नेतृत्व में टीम ने इस अपराध का खुलासा किया। इस मामले में थाना तल्लीताल पर पंजीकृत धोखाधड़ी के मामले (धारा 318(4)bns) में आरोपी इंसाफ पुत्र शरीफ, निवासी दौलतपुर, थाना गोवर्धन, जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश को राजस्थान-उत्तर प्रदेश सीमा से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 1124 विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं की होगी शुरुआत

 आरोपी ने धर्मशाला नैनीताल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ग्राहकों से ऑनलाइन कमरे बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी की थी। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नैनीताल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एस.ओ. रमेश सिंह बोहरा, उ.नि. सतीश उपाध्याय, अ.उ.नि. सुनील कुमार, कानि. अनूप सिंह, कानि. पुष्कर रौतेला, उ.नि. श्याम सिंह बोरा, कानि. धर्मेंद्र साहनी, शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें -  घर में घुसकर पूर्व फौजी पर बोला हमला, चार आरोपी गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group