हल्द्वानी में सड़क से लेकर ड्रेनेज तक होगा विकास, सीसीटीवी से होगी सुरक्षा पुख्ता

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना ने शनिवार को कैंप कार्यालय, हल्द्वानी में एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) सहायतित हल्द्वानी परियोजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा हेतु परियोजना समन्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान सड़क सुधारीकरण परियोजना, Comprehensive Mobility Plan, ड्रेनेज सिस्टम और अन्य शहरी विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में अधिकारियों द्वारा नैनीताल रोड (नरीमन चौराहा से तीनपानी) और कालाढूँगी रोड (कालूसाई से कठघरिया चौराहा) में प्रस्तावित कार्यों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। परियोजना के अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण, फुटपाथ निर्माण, यूटिलिटी डक्ट, ड्रेनेज व्यवस्था, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS), और पार्किंग जैसी सुविधाएं विकसित की जानी हैं। वर्तमान में इन कार्यों की निविदा प्रक्रिया प्रगति पर है।
जिलाधिकारी ने सड़क परियोजनाओं को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने नैनीताल रोड स्थित विभिन्न पार्कों के समुचित विकास, सड़क डिवाइडर की चौड़ाई को समान रखने, टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा स्टैंड की व्यवस्था, डिवाइडर पर छायादार वृक्षारोपण और समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, नगर के प्रमुख क्षेत्रों में CCTV कैमरे लगाए जाने को भी प्रस्ताव में शामिल करने का सुझाव दिया।
ड्रेनेज व्यवस्था की समीक्षा करते हुए डीएम ने देवखड़ी नाले के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। परियोजना के तहत सड़क सुधारीकरण के लिए ₹115 करोड़, वर्षा जल प्रबंधन के लिए ₹128 करोड़ तथा ITMS के लिए ₹76 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं परियोजना से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
