उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

यहां रेलवे ट्रैक पर मादा गुलदार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसे में मादा गुलदार की मौत हो गई। यह हादसा हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक पर हुआ, जहां एक मादा गुलदार ट्रेन की चपेट में आ गई।

 गुलदार की मौत के बाद राजाजी टाइगर पार्क की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रेंज अधिकारी महेश सेमवाल ने बताया कि रेलवे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा किस ट्रेन से हुआ, इसकी जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड निकाय चुनाव: भाजपा का जलवा, 11 नगर निगमों में से 10 पर कब्जा

हादसे की सूचना वनकर्मियों को गश्त के दौरान मिली। वनकर्मियों ने गुलदार का शव मोतीचूर रेंज कार्यालय पहुंचाया, जहां पशु चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया और शव का निस्तारण किया। रेंज अधिकारी के अनुसार, यह संभव है कि गुलदार खाने की तलाश में रेलवे ट्रैक तक पहुंचा होगा।

यह भी पढ़ें -  38वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो मैच फिक्सिंग और मेडल का भी घपला, IOA  की कड़ी कार्रवाई

गुलदार की उम्र करीब सात साल थी। हादसे के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  रिटायर्ड विंग कमांडर के फ्लैटों पर कर लिया कब्जा, संत समेत दो पर मुकदमा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group