बिन्दुखत्ता से लापता युवक का यहां मिला शव, मचा हड़कंप
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में सनसनीखेज घटना सामने आई है। 6 दिसंबर को बिन्दुखत्ता से लापता हुए युवक का शव सोमवार सुबह नगला बाईपास के पास जंगल किनारे मिला है। इससे हड़कंप मच गया। शव की पहचान राकेश उर्फ हरपाल, निवासी पूर्वी घोड़ानाला बिंदुखत्ता, लालकुआं के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि युवक की मौत हाथी के हमले से हुई है।
परिजनों के अनुसार, राकेश 6 दिसंबर की सुबह 10 बजे अपनी साइकिल की दुकान की ओर निकला था, लेकिन शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फिर, 6 दिसंबर को ही परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। चार दिन से राकेश की तलाश जारी थी, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला।
आज सुबह जंगल में घास काटने गए कुछ स्थानीय लोगों ने नगला बाईपास के पास टांडा जंगल में शव देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव की स्थिति को देखते हुए, शरीर में किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन घटनास्थल पर मुंह और नाक से रक्तस्राव के निशान पाए गए। इसके कारण पुलिस और वन विभाग की टीम को आशंका है कि हाथी के हमले में युवक की मौत हुई हो सकती है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस और वन विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।