उत्तराखण्डजजमेंटनैनीताल

छेड़छाड़ के आरोपी को न्यायालय ने दोष मुक्त करार दिया 

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश की न्यायालय से छेड़छाड़ के आरोपी को दोष मुक्त करार दिया गया। बचाव पक्ष कि ओर से पंकज कुलौरा दमदार ने पैरवी की।

शिकायतकर्ता नैना नेगी की ओर से भवाली थाने में मामले की प्राथमिक दर्ज कराई गई। कहा कि 12 फरवरी 2022 को वह हल्द्वानी से अपने घर की ओर आ रही थी। खैरना पहुंचने के बाद वह पिलखोली रानीखेत स्थित अपने निवास जाने के लिए गाड़ी ढूंढ रही थी। तभी उन्होंने वाहन संख्या यूके 01टीए 2471 के चालक से किराया पूछा। उसने ₹200 कहा जबकि ₹150 देने पर बात तय हुई और वह वाहन में बैठ गई। खैरना से 50 मीटर आगे जाने के उपरांत ही वाहन चालक ने गाड़ी को बंद कर दिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने के बाद उसने गाड़ी तेजी से बढ़ा दी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड मौसमः कहीं बारिश तो कही बर्फबारी के बन रहे आसार

 बमुश्किल गाड़ी का स्टेरिंग पड़कर उसने वाहन को रोकने पर मजबूर किया। त्वरित वाहन से उतरकर खैरना पुलिस को इसकी सूचना दी। खैरना चौकी पुलिस के निर्देश पर वह भवानी कोतवाली गए। जहां आरोपी अशोक पिनारी निवासी भुजान रानीखेत अल्मोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अभियोजन व बचाव दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपी को दोष मुक्त करार दिया, जबकि जमानतियों को उनके दायित्व से मुक्त किया। बचाव पक्ष कि ओर से पंकज कुलौरा ने पैरवी की।

यह भी पढ़ें -  घर में घुसकर पूर्व फौजी पर बोला हमला, चार आरोपी गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group