साहस को सलामः बच्चे पर झपटा गुलदार, ताऊ ने दिखाई बहादुर, बचाई जान
उत्तराखंड में एक ताऊ का साहस चर्चाओं में है। पौड़ी विकासखंड द्वारीखाल के ग्राम ठांगर पो बाडियूं में मोहन सिंह के बेटे, कार्तिक कुमार, पर आज सुबह सात बजे एक गुलदार ने आत्मघाती हमला कर दिया।
कार्तिक की ताऊ, कुलदीप, ने बहादुरी से उसे गुलदार के जबड़े से छुड़ाया। घायल कार्तिक को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, सतपुली में प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है।
शनिवार सुबह कार्तिक और उसकी चार वर्षीय छोटी बहन, माही, शौचालय गए थे, तभी अचानक गुलदार ने कार्तिक पर हमला कर दिया। इस समय उनके पिता मोहन सिंह घर पर नहीं थे, क्योंकि वह अपने रोज़गार के सिलसिले में मजदूरी करने गए थे। मोहन सिंह के पास शौचालय नहीं है, इसलिए वह शौच के लिए घर से बाहर जाते हैं।
कार्तिक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासी वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि वन विभाग गुलदार को पकड़कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर छोड़ देता है, जिससे गुलदार बार-बार ऐसे आत्मघाती हमले करते हैं।