उत्तराखण्डतबादलादेहरादूनस्वास्थ्य

उत्तराखंड- स्वास्थ्य विभाग के 21 अधिकारियों के तबादले

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 21 अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं। इसके आदेश सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार की ओर से ‌जारी किए गए हैं। ‌इन सभी अधिकारियों को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए है।

 शासन के द्वारा डॉक्टर चंद्रप्रकाश त्रिपाठी को जिला चिकित्सालय हरिद्वार से प्रभारी निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, भागेंद्र सिंह रावत प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी से मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी, हरिश्चंद्र मार्तोलिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी रुद्रप्रयाग से स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय उत्तराखंड, राजकेश पांडे उप जिला चिकित्सालय रुड़की से मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली भेजा है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने किए नौ महत्वपूर्ण आग्रह

जबकि विजय सिंह उप जिला चिकित्सालय विकास नगर देहरादून से मुख्य चिकित्सा अधिकारी रुद्रप्रयाग, तरुण कुमार टम्टा स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय उत्तराखंड से प्रमुख अधीक्षक बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल, कमलेश कुमार पांडे उप जिला चिकित्सालय हल्द्वानी से प्रमुख अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय हल्द्वानी, राजीव सिंह पाल संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र चंदननगर से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय देहरादून, प्रेम पोखरियाल जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी से प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी, अनुराग धनिक जिला चिकित्सालय देहरादून से प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय गोपेश्वर चमोली बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें -  लोगों को लालच देकर सगे भाईयों ने बनाया शिकार, एसटीएफ ने किए गिरफ्तार

इसी तरह सुनीता चुफाल संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय से संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र चंदननगर, केके अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंपावत से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय रुद्रपुर, देवेश चौहान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंपावत, कुमार आदित्य प्रभारी प्रमुख चिकित्सा जिला चिकित्सालय पौड़ी से प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागेश्वर, हरीश पंत उप जिला चिकित्सालय काशीपुर से प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल का जिम्मा सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें -  खेल महाकुंभ में 17 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group