उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

कांग्रेस विधायक ने हाथ-पैरों में बांधी बेड़ियां, भेदभाव पर जताया तीखा विरोध 

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में गुरुवार को बजट सत्र का तीसरा दिन जारी है, और इस दिन विधानसभा सत्र में किसी भी प्रकार का हंगामा नहीं हुआ, बावजूद इसके मौसम में बदलाव के कारण हलचल रही। इस दौरान कांग्रेस के खटीमा से विधायक भुवन कापड़ी एक विशेष कारण से सुर्खियों में आ गए। वह विधानसभा में बेड़ियां पहनकर पहुंचे और अमेरिका में भारतीयों के साथ हो रहे भेदभाव पर तीखा विरोध जताया।

भुवन कापड़ी ने बेड़ियां पहनकर विधानसभा में अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, “वह 56 इंच का सीना कहां गया? वह लाल आंखें कहां गईं? हम विश्वगुरु बनने की बात कर रहे हैं, लेकिन अमेरिका में हमारे नागरिकों को इस तरह जकड़कर वापस भेजा जा रहा है। बाकी देश अपने नागरिकों को सुरक्षित तरीके से हेलीकॉप्टर और विमान से ला रहे हैं, जबकि हिंदुस्तानियों को कैदियों की तरह भेजा जा रहा है। यह हमारे लिए शर्म की बात है कि उन्हें पुलिस की गाड़ियों में बैठाकर भारत लाया जा रहा है। इन बेड़ियों का संदेश है कि हिंदुस्तान इस अपमान को सहन नहीं करेगा।”

यह भी पढ़ें -  38वें राष्ट्रीय खेलों का हल्द्वानी में होगा समापन समारोह, तैयारियां शुरू 

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन गिरफ्तार कर वापस भेज रहा है, जिसमें मुख्य रूप से भारत, मेक्सिको, ब्राजील और अन्य देशों के नागरिक शामिल हैं। अमेरिकी प्रशासन ने इन प्रवासियों को सैन्य विमानों से जंजीरों में जकड़कर भेजने का बेहद अमानवीय तरीका अपनाया है, जो दुनियाभर में निंदा का कारण बन चुका है। इस अमानवीय व्यवहार का विरोध करते हुए, भुवन कापड़ी ने विधानसभा में खुद पर बेड़ियां पहनकर इस मुद्दे का विरोध किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सामने आया करोड़ों का गड़बड़झाला, सीबीआई ने दर्ज किया केस

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group