हल्द्वानी: भूमि धोखाधड़ी मामलों पर आयुक्त की सख्त कार्रवाई, त्वरित निस्तारण
हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान भूमि विवाद और अन्य स्थानीय समस्याओं का समाधान किया। आयुक्त ने जनता की समस्याओं को सुनते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिससे लोगों को त्वरित राहत मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान, भूमि क्रय और विवादों से संबंधित कई शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिनमें प्रमुख रूप से भूमि कब्जे की समस्याएं शामिल थीं।
पूरन सिंह बचीनगर हल्द्वानी ने शिकायत की थी कि उनके द्वारा क्रय की गई भूमि का लगभग 350 वर्गफीट हिस्सा किसी अन्य व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। आयुक्त ने मौके पर जाकर दोनों पक्षों से जानकारी ली और शिकायत को सत्य पाकर तत्काल भूमि को वापस दिलाने के निर्देश दिए।
गौलापार निवासी सुमित जोशी ने आयुक्त से शिकायत की थी कि उनके द्वारा खरीदी गई भूमि के 3,45,000 रुपये अभी तक नहीं दिए गए हैं। आयुक्त ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद त्वरित समाधान का निर्देश दिया।
पान सिंह बिष्ट ने शिकायत की थी कि उनके द्वारा खरीदी गई भूमि में पड़ोसी द्वारा अतिक्रमण कर सीमेंट से चबूतरा बना लिया गया है। आयुक्त ने तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
दीपक भंडारी ने हल्द्वानी गौजाजाली क्षेत्र में घरों में जमा गंदा पानी और बंद नालों के कारण अतिक्रमण के बारे में शिकायत की। आयुक्त ने नगर आयुक्त और सिंचाई विभाग को अतिक्रमण हटाने और जल निकासी की समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया।
एक और शिकायत उधमसिंह नगर से आई, जिसमें संगीता जोशी ने बताया कि उनके द्वारा खरीदी गई संपत्ति पर बैंक ऋण था, जिसके बारे में उन्हें नहीं बताया गया था। आयुक्त ने तुरंत बैंक से ऋण की राशि जमा करने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के अंदर भुगतान नहीं किया गया, तो एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।