उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

आयुक्त के निर्देशः सड़क हादसे रोकने को चले सघन चैकिंग अभियान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नववर्ष और त्योहारों के सीजन में कुमाऊं मण्डल में पर्यटकों का आवागमन अत्यधिक बढ़ जाता है, जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी अधिक होती है। इन घटनाओं को रोकने के लिए कुमाऊं मण्डल के समस्त उपजिलाधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, पुलिस और आबकारी विभाग को संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित चैकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  थराली की आपदा: मलबे में बहे सपने, राहत और पुनर्वास की जद्दोजहद जारी

आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने कहा कि नववर्ष, त्योहारों और सीजन के दौरान सड़क दुर्घटनाओं के साथ-साथ शराब पीकर गाड़ी चलाने की घटनाएं भी काफी बढ़ जाती हैं। इन घटनाओं को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए उन्होंने कुमाऊं मण्डल में विभिन्न स्थानों पर पिकेट लगाकर संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः धामी कैबिनेट ने लिए छह महत्वपूर्ण निर्णय

श्री रावत ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस अभियान को सुनिश्चित करें और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बरतें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group