उत्तराखण्डजन-मुद्देडवलपमेंटदेहरादून

सीएम धामी ने भराड़ीसैंण में लिया विकास कार्यों का जायजा, दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें -

गैरसैंण। दो दिवसीय गैरसैंण दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः भ्रमण के दौरान विधानसभा, भराड़ीसैंण में विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी चमोली सन्दीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार भी मौजूद रहे। 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इस वर्ष की यात्रा तथा जनपद चमोली से संबंधित अन्य विकास व जनकल्याण संबंधी कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए और गुणवत्तापूर्ण कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिली तैनाती, सीएम धामी ने दी बधाई

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “चार धाम यात्रा उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित वातावरण मिले। हमारा लक्ष्य उत्तराखंड को विकास का एक आदर्श राज्य बनाना है। इसके लिए, हमें सभी स्तरों पर समन्वय करके काम करना होगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- ततैयों के झुंड के हमले से एक की मौत, दूसरा घायल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group