उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में मौसम में परिवर्तन: बारिश और तापमान में गिरावट की आशंका

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है, जिससे राज्यभर में हल्की बारिश और तापमान में गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में आज 6 जनवरी को बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त दीपक रावत की खुली अदालत: ठगी, दुर्घटना और अतिक्रमण पर मौके पर फैसले

इसके अलावा, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भी हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे इन क्षेत्रों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

पिछले कुछ दिनों से देहरादून समेत अन्य कई जिलों में मौसम साफ था, जिसके कारण तापमान में वृद्धि हुई थी। लेकिन अब मौसम के बदलते ही तापमान में लगभग चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

यह भी पढ़ें -  दिल दहला देने वाला हादसा, दीवार गिरने से शिक्षिका की जान गई

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस था। लेकिन सोमवार को मौसम में बदलाव के बाद अधिकतम तापमान गिरकर 20.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में ड्रग्स और जुआ सट्टे का जबरदस्त पर्दाफाश, तीन तस्कर गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group