उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड में पहाड़ी से गिरा मलबा, चपेट में आई कार, एक की मौत

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा क्षेत्र में अचानक पहाड़ी से गिरे भारी भरकम पत्थरों की चपेट में एक चलती कार आ गई। इस हादसे में कार में सवार हरियाणा निवासी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए पीपलकोटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें -  कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था रवाना, सीएम धामी ने किया पारंपरिक स्वागत

हादसे के पीछे भारी बारिश को कारण माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम से ही क्षेत्र में लगातार तेज बारिश हो रही थी, जिससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके चलते बदरीनाथ हाईवे पर कई स्थानों पर आवाजाही खतरे में पड़ गई है।

यह भी पढ़ें -  आउटसोर्स प्रयोगशाला कर्मचारियों के नियमितीकरण पर हाईकोर्ट का सख्त निर्देश

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। साथ ही उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि अत्यधिक बारिश के दौरान पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी किए गए अलर्ट का पालन करें।

प्रशासन ने हाईवे पर भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में चेतावनी जारी करते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में यात्रियों से अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें -  गौरीकुंड हेली क्रैश में बीकेटीसी कर्मचारी की मृत्यु, सतपाल महाराज ने दुःख जताया
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group