उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

भाई ने गंडासे हमला कर भाई को उतार दिया मौत के घाट, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मामूली विवाद में भाई ही भाई का दुश्मन बन गया। बात बढ़ी तो बड़े भाई ने छोटे भाई को गंडासे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना हरिद्वार जिले की है। यहां झबरेडा थाना क्षेत्र के सुसाडी खुर्द गाँव में खेत में बोरिंग लगाने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने गंडासे से वार कर अपने सगे छोटे भाई की हत्या कर दी।  पुलिस के अनुसार, झबरेडा क्षेत्र के सुसाडी खुर्द गाँव में 15 अक्टूबर को खेत में बोरिंग लगाने को लेकर विवाद हुआ। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- चाय के बर्तन में थूकने के मामले में दो युवक गिरफ्तार

मृतक अंकित और उसके भाई बाबूराम के खेत अगल-बगल थे। बाबूराम अपने खेत में बोरिंग करवा रहा था, जिसका अंकित विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर बाबूराम ने गंडासे से ताबड़तोड़ वार कर अपने छोटे भाई अंकित की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- बुजुर्ग के साथ लूट की नाकाम कोशिश, बदमाश फरार

घटना की सूचना मिलते ही  हरिद्वार पुलिस ने कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी देवबंद रोड से की गई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया गंडासा और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- गैस सिलेंडर गिरने से मिष्ठान भंडार में मैकेनिक की हुई मौत

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group