उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी में दुर्घटना का सबब बने आवारा पशु, बाइक सवार की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर में आवारा जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह जानवर लोगों के लिए लगातार काल बन रहे हैं। इस बीच सांड के हमले में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह घर का इकलौता चिराग था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार हैड़ागज्जर गोरापड़ाव निवासी कुंदन सिंह बिष्ट उर्फ कमल (31) पुत्र चंदन सिंह सिडकुल में एक कंपनी में काम करता था। शुक्रवार शाम वह अपनी बाइक से ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहा था। जैसे ही कुंदन बेलबाबा के पास पहुंचा तो एक सांड दौड़ता हुआ सड़क पर आ गया।

यह भी पढ़ें -  भारी बारिश से उत्तराखंड अलर्ट मोड में, सीएम धामी ने संभाली कमान

 प्रत्यदर्शियों की मानें तो इस कारण बाइक और सांड की टक्कर हो गई। इससे बाइक रपट गई और कुंदन को गंभीर चोटें आ गई। उसे डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया। यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवपरिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। यहां बता दें कि सांड के हमले में शहर में पूर्व में भी कई जानें जा चुकी हैं। बावजूद इसके प्रशासन कुंभकर्णीय निंद्रा में सोया हुआ है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड मौसमः इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार, येलो अलर्ट 

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24