हल्द्वानी- खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
हल्द्वानी। एफटीआई हल्द्वानी में जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ 2024 के आठवे दिन पर जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतिक जोशी ने बताया कि गोला फेंक प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालक वर्ग में विकासखंड कोटबाग के अर्जुन सिंह, प्रथम, विकासखण्ड रामनगर के अंकित कुमार, द्वितीय तथा विकासखण्ड हल्द्वानी के विशेष कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार गोला फेंक प्रतियोगिता में अण्डर-23 बालक वर्ग में विकासखंड ओखलकाण्डा के मनीष चन्द्र मेलकानी प्रथम, विकासखण्ड हल्द्वानी के करन सिंह बिष्ट द्वितीय तथा विकासखण्ड रामनगर के लक्ष्मण आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार 4×400दौड प्रतियोगिता में अण्डर-23 बालक वर्ग में विकासखण्ड हल्द्वानी के गोकुल सिंह, सुयोग जोशी,दीपांशु पंत तथा कृष्ण राम ने प्रथम, विकासखण्ड ओखलकाण्डा के बालम, नीरज पोखरिया, हिमांशु सिंह तथा रूद्धप्रताप ने द्वितीय तथा विकासखण्ड हल्द्वानी के कमलेश सिंह, पुष्कर चन्द्र, एशेन्द्र कश्यप तथा करन फुलारा तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार गोला फंेक प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालक वर्ग में विकासखण्ड रामनगर के पियूष बिष्ट, प्रथम, विकासखण्ड कोटाबाग के कार्तिक भोज द्वितीय तथा विकासखण्ड हल्द्वानी के आयुष थापा, तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 200 मी0 दौड में प्रतियोगिता में विकास खण्ड हल्द्वानी के ललित मोहन सती प्रथम, रामनगर के अंकित रावत,द्वितीय तथा रामगढ के नितिन बिष्ट, तृतीय, 1500मी0 दौड में प्रतियोगिता में अण्डर-23 बालक वर्ग में हल्द्वानी के दीपांशु पंत प्रथम,पुष्कर सिंह बिष्ट, द्वितीय तथा देवराज तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालक वर्ग में विकासखण्ड हल्द्वानी के ध्रुव रैकुनी प्रथम, ओखलकाण्डा के नीरज पोखरिया, द्वितीय तथा भीमताल के दिवस जोशी तृतीय प्राप्त किया।
इसी प्रकार 1500मी0 दौड प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालक वर्ग में विकासखण्ड हल्द्वानी के ओखलकाण्डा के दीपक कुढाई प्रथम, धारी के पुष्कर चन्द्र द्वितीय तथा हल्द्वानी के मनीष कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार 400 मी0 दौड प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालक वर्ग में विकासखण्ड हल्द्वानी के कृष राय प्रथम, रामनगर के अंकित रावत तथा रामगढ के नितिन बिष्ट तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी0 दौड प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालक वर्ग में विकासखण्ड हल्द्वानी के राहुल पाण्डे प्रथम, रामगढ के अनुप गंुरग तथा धारी के नीरज सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मी0 दौड प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालक वर्ग में विकासखण्ड भीमताल के राद्यवेन्द्र सिंह बिष्ट प्रथम, ओखलकाण्डा के दीपक सिंह बोहरा द्वितीय तथा हल्द्वानी के राजेन्द्र रैकुनी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
60 मी0 दौड प्रतियोगिता में अण्डर-14 बालक वर्ग में विकासखण्ड हल्द्वानी के पारस पचवाडी प्रथम, बेतलघाट के अभिनव कोतवाल द्वितीय तथा रामगढ के सौरभ अधिकारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार 800 मी0 दौड प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालक वर्ग में विकासखण्ड धारी के हिमांशु प्रथम, हल्द्वानी के रवीन्द्र रैकुनी द्वितीय तथा ओखलकाण्डा के चन्दन सिंह तृतीय, 100 मी0 दौड में हल्द्वानी के ललित मोहन सती प्रथम, रामनगर के सुमित द्वितीय तथा बेतालघाट के गौरव आर्या तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार लम्बी कूद प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालक वर्ग में विकासखण्ड ओखलकाण्डा के नीरज गिरी गोस्वामी प्रथम, हल्द्वानी के अभिषेक द्वितीय तथा रामनगर के तनिष्क तृतीय, लम्बी कूद प्रतियोगिता में अण्डर-14 बालक वर्ग में विकासखण्ड रामनगर के आशीष प्रथम, हल्द्वानी के विशाल मौर्या द्वितीय तथा धारी के वैभव बिष्ट तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार 3000मी0 दौड प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालक वर्ग में विकासखण्ड भीमताल के राद्यवेन्द्र सिंह बिष्ट प्रथम, ओखलकाण्डा के दीपक सिंह बोहरा द्वितीय तथा हल्द्वानी के रवीन्द्र रैकुनी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार 5000मी0 दौड प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालक वर्ग में विकासखण्ड ओखलकाण्डा के दीपक कुडाई प्रथम, हल्द्वानी के पवन सिंह रैकुनी द्वितीय तथा धारी के दीपक बिष्ट तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 5000मी0 दौड प्रतियोगिता में अण्डर-23 बालक वर्ग में विकासखण्ड हल्द्वानी के करन फुलारा प्रथम, भीमताल के मयंक पाण्डे द्वितीय तथा हल्द्वानी के राजेश कुमार आर्यन तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार ऊॅची कूद प्रतियोगिता में अण्डर-23 बालक वर्ग में विकासखण्ड ओखलकाण्डा के हर्षित चुफाल प्रथम, रामनगर के मौ0 ईरशायद द्वितीय तथा हल्द्वानी के दीपांशु पंत तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर-14 बालक वर्ग में विकासखण्ड कोटाबाग के पवन बद्यानी प्रथम, बेतालघाट के पंकज सिंह द्वितीय तथा हल्द्वानी के सूरज बिष्ट तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर-17 बालक वर्ग में विकासखण्ड हल्द्वानी के विवेक जोशी प्रथम, बेतालघाट के विकास सिंह द्वितीय तथा रामनगर के प्रियांशु रावत तृतीय स्थान प्राप्त किया।