उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी में भारी मात्रा में स्मैक के साथ पकड़ा गया ई-रिक्शा चालक

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में पुलिस ने नशे पर बड़ा प्रहार किया है। कोतवाली पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ई-रिक्शा चालक को 14.92 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई, जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों पर पूरे जनपद में चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड नगर निकायों में अनियमित नियुक्तियों पर कार्रवाई, ‌हटाने की तैयारी

कोतवाली हल्द्वानी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को चौकी हीरानगर क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान स्टेडियम रोड, बद्रीपुरा के पास नीले रंग के बिना नंबर प्लेट वाले ई-रिक्शा को चेक किया गया। ई-रिक्शा के चालक की सीट के नीचे से 14.92 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक योगेश चन्द्र आर्य (34 वर्ष) निवासी चांदनी चौक, घुड़दौड़ा, हल्द्वानी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।  

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पुलिस मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल

बरामदगी:

– स्मैक: 14.92 ग्राम

– ई-रिक्शा: बिना नंबर प्लेट, जब्त

पुलिस टीम का योगदान:

– उपनिरीक्षक विजय कुमार प्रभारी चौकी हीरानगर

– उपनिरीक्षक मोहन सिंह सोन, एएनटीएफ

– हे0कानि0 पूरन मेहरा

– कानि0 राजेन्द्र जोशी, एएनटीएफ

यह भी पढ़ें -  आयुक्त दीपक रावत का सख्त कदम: सूदखोर से जब्त कार मालिक को वापस की

– कानि0 अरविन्द सिंह कार्की, एएनटीएफ

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group