उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

अवैध कब्जों पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, 1 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमणमुक्त

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन कड़ा रवैया अपनाए हुए है। इसी क्रम में मंगलवार को तहसील रुद्रपुर के अंतर्गत राजस्व ग्राम लमरा में बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें लगभग 1 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

यह संयुक्त कार्रवाई अपर जिलाधिकारी के आदेश पर उप जिलाधिकारी रुद्रपुर एवं उप नगर आयुक्त रुद्रपुर के निर्देशन में की गई। अभियान में राजस्व विभाग, नगर निगम रुद्रपुर, पुलिस विभाग और सिंचाई विभाग की टीमें सम्मिलित रहीं।

यह भी पढ़ें -  कैंची धाम से नयना देवी तक — राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने की देश की खुशहाली की प्रार्थना

प्रशासनिक टीम ने ग्राम लमरा के खसरा संख्या 123 में किए गए अवैध कब्जे को हटाते हुए भूमि को पुनः राजस्व विभाग को सौंप दिया।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां भी अवैध कब्जे पाए जाएंगे, वहां इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया कैंची धाम दर्शन

प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे किसी प्रकार के अवैध निर्माण या कब्जे से बचें और सरकारी भूमि का दुरुपयोग न करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

यह भी पढ़ें -  प्रेम का खौफनाक अंजाम: अधजली महिला की हत्या और शव को आग के हवाले

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group