उत्तराखण्डनैनीतालशिक्षा

अपर निदेशक ने स्कूल का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल, गजेंद्र सिंह सौन ने गुरूवार को राजकीय इंटर कॉलेज जैनोली रानीखेत का औचक निरीक्षण किया और स्कूल में चल रहे पठन-पाठन कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य से स्कूली बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए।

एडी सौन ने स्कूल में छात्र-छात्राओं से शिक्षण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली और बच्चों से संवाद कर उनकी समझ का स्तर जाना। उन्होंने प्रत्येक कक्षा का दौरा किया और शिक्षण कार्य की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान, उन्होंने बच्चों से कुछ प्रश्न पूछे और उनके उत्तरों की समीक्षा की, साथ ही बच्चों में सवाल पूछने की क्षमता का विकास करने की आवश्यकता जताई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पंचायत चुनाव में हंगामा, अब होगी सच की पड़ताल!

अपर निदेशक ने कहा कि छात्रों को अपने शिक्षकों से सवाल पूछने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए ताकि उनकी समझ और ज्ञान में और सुधार हो सके। इस निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी: अगले चार दिन ऑरेंज अलर्ट पर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group