अल्मोड़ाउत्तराखण्डशिक्षा

अपर निदेशक ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, छात्र संख्या में गिरावट पर जताई चिंता

ख़बर शेयर करें -

कुमाऊँ मण्डल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गजेन्द्र सिंह सौन ने गुरुवार को अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत विकासखंड स्थित विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रेम विद्यालय राजकीय इन्टर कालेज ताड़ीखेत का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने विद्यालय में सिर्फ 79 विद्यार्थियों के अध्ययनरत होने पर चिंता व्यक्त की।

अपर निदेशक ने कहा कि यह विद्यालय जनपद का एक पुराना और प्रतिष्ठित विद्यालय है, लेकिन इस तरह छात्र संख्या में गिरावट आना बेहद चिन्ताजनक है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष केवल 18 छात्रों ने विद्यालय में दाखिला लिया है, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें -  सड़कों से लेकर सफाई तक, विधायक सुमित हृदयेश ने की जनसुविधाओं की समीक्षा

गजेन्द्र सिंह सौन ने प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह परगाई से विद्यालय की शिक्षण गतिविधियों और भौतिक संरचनाओं की जानकारी प्राप्त की। विद्यालय में 8 प्रवक्ता कार्यरत हैं, जिनमें से 2 अतिथि शिक्षक हैं और 7 सहायक अध्यापक वर्तमान में तैनात हैं। उन्होंने विद्यालय प्रशासन से छात्र संख्या में गिरावट की समस्या को हल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सहकारी बैंकों की बड़ी भर्ती, 177 पदों पर खुला अवसर

इसके बाद, अपर निदेशक ने राजकीय बालिका इन्टर कालेज ताड़ीखेत का भी निरीक्षण किया। यह विद्यालय जीआईसी की सीमा के समीप स्थित है, और वर्तमान में यहां मात्र 98 छात्रायें अध्ययनरत हैं। विद्यालय में 8 प्रवक्ता और 7 सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। अपर निदेशक ने इस विद्यालय में लम्बे समय से अनुपस्थित कनिष्ठ सहायक के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

अपर निदेशक ने प्रधानाचार्य पुष्पलता आर्य को बच्चों के पठन-पाठन में और अधिक मेहनत करने का निर्देश दिया, ताकि विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार किया जा सके। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -   दो बार कांपी उत्तराखंड की धरती, नेपाल रहा भूकंप का केंद्र

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group