अपर निदेशक ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में औचक निरीक्षण

उत्तराखंड के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल ने बुधवार को रानीखेत के राजरीय इन्टर कॉलेज के चौकुनी क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य से विद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और विद्यालय में बच्चों की गिरती हुई संख्या पर चिंता व्यक्त की।
अपर निदेशक ने विद्यालय के प्रत्येक कक्षा कक्ष का निरीक्षण किया और छात्रों से पठन-पाठन के बारे में सवाल किए। छात्रों ने संतोषजनक उत्तर दिए, जिससे विद्यालय में शैक्षिक वातावरण की स्थिति अच्छी प्रतीत हुई।
प्रधानाचार्य भुवन चंद बिनवाल ने अपर निदेशक को विद्यालय के सौंदर्यीकरण के प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में पंजीकृत छात्रों की संख्या कम हो रही है और प्रवेश बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है।
इसके अलावा, अपर निदेशक ने विद्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे और बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति ली जा रही है। इस निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन खेलेला भी उपस्थित थे।
