उत्तराखण्डएक्सीडेंटनैनीताल

सेल्फी लेने के दौरान हादसाः नैनी झील में गिरी महिला को पुलिस ने बचाया

ख़बर शेयर करें -

सरोवर नगरी नैनीताल में पुलिस ने एक अद्वितीय कर्तव्यनिष्ठा और मानवता का उदाहरण प्रस्तुत किया। मल्लीताल क्षेत्र के बोट स्टैंड के पास, रात के 11:15 बजे एक महिला सेल्फी लेते समय रैलिंग से पैर फिसलने के कारण झील में गिर गई।

इस घटना के बाद, पास में तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति का मूल्यांकन करते हुए अपनी तत्परता और साहस का परिचय दिया। पिकेट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मनोज कुमार और आईआरबी कांस्टेबल मनोहर सिंह के साथ-साथ चीता मोबाइल की टीम ने बिना समय गंवाए स्थानीय नाविकों की मदद से महिला को झील से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में टेंट हाउस में धधक उठी आग, लाखों की क्षति

महिला को तत्काल बीडी पांडे चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसका उपचार किया गया और उसकी स्थिति स्थिर बताई गई। इस घटना में स्थानीय पुलिसकर्मियों और नाविकों ने अपनी निष्ठा, साहस और मानवता का अद्वितीय उदाहरण पेश किया, जिससे एक कीमती जीवन को बचाया जा सका।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में नवरात्रि और ईद पर्व के दौरान यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group