उत्तराखण्डक्राइमजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी में प्रशासन ने उठाया सख्त कदम, बाबा रामपाल आश्रम सील

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट और प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई के निर्देश पर बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई। कोतवाली क्षेत्र के तहत स्थित बाबा रामपाल के आश्रम को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सील कर दिया गया।

इस कार्रवाई में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव और प्राधिकरण की टीम शामिल थी। वे डहरिया स्थित आश्रम में पहुंचे और इसे सील कर दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में वीकेंड के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन प्लान रहेगा प्रभावी

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि जिस भवन में आश्रम संचालित था, वह आवासीय नक्शे के तहत पास किया गया था, लेकिन वहां कई असेंबल किए गए कमरे बनाए गए थे, जो प्राधिकरण के भवन बायलॉज के खिलाफ थे। उन्होंने बताया कि पहले भी आश्रम को नोटिस जारी किया गया था, और यहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते थे, जिससे जनहानि का खतरा उत्पन्न हो सकता था। सुरक्षा कारणों के मद्देनजर इसे सील करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पार्टी के दौरान चलाई गोली, युवक की दर्दनाक मौत

इसके अलावा, हिंदूवादी संगठनों द्वारा पहले भी आश्रम के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई गई थीं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें -  श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि: कैंचीधाम में ड्रोन, CCTV और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से निगरानी

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group