उत्तराखण्डक्राइमचम्पावत

 महिला पर धारदार हथियार से हमला, पति-पुत्र फरार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। चंपावत जिले के टनकपुर में एक महिला पर उसके पति और पुत्र ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला विद्या पाल को इलाज के लिए उप जिला चिकित्सालय, टनकपुर में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार की रात हुई। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पति लाल सिंह पाल ने उससे पैसे की मांग की थी। पैसे न देने पर पति और पुत्र रवि पाल ने सोते समय उस पर जानलेवा हमला किया। हमले में महिला के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर जख्म के निशान बने हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में पुलिस का बड़ा एक्शन: अवैध हथियार और शराब सहित युवक गिरफ्तार

पीड़ित महिला ने गुरुवार को टनकपुर कोतवाली में पति और पुत्र के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपते हुए न्याय दिलाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। टनकपुर पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 20 दिन बाद जंगल में मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच में जुटी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group