उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीताल

 दो बार कांपी उत्तराखंड की धरती, नेपाल रहा भूकंप का केंद्र

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड की धरती एक बार फिर कांप उठी। कुमाऊं मंडल के सीमांत पिथौरागढ़ जिले में गुरुवार देर रात दो बार भूकंप के झटकों ने जनजीवन को दहशत में डाल दिया। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल के बैतड़ी जिले में स्थित था। पहला झटका रात 1:33 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई। तीव्र झटकों के चलते पिथौरागढ़ मुख्यालय सहित धारचूला, डीडीहाट, कनालीछीना और झूलाघाट क्षेत्र में लोग नींद से जागकर घरों से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः गांव में घुसकर ग्रामीण की हत्या, इलाके में दहशत

भूकंप शांत होने के बाद लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की, लेकिन केवल 12 मिनट बाद दूसरा झटका 3.7 तीव्रता के साथ महसूस किया गया। इससे एक बार फिर डर का माहौल बन गया। दोनों झटके कुछ सेकंड तक ही महसूस किए गए, लेकिन उनका असर गहराई से महसूस हुआ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः तेज आंधी से उड़ी मकानों और गौशालाओं की छतें, ग्रामीणों में दहशत

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था और पिथौरागढ़ जिले में अब तक कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड मौसमः इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार, येलो अलर्ट 
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group